जंगल में हनीमून बिता रहे सनी के बेटे-बहू, नई नवेली दुल्हन का बदला लुक, आपने पहचाना?

5 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल के लाडले बेटे करण और बहू द्रिशा शादी के बाद अफ्रीका के मसाई मारा में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. 

करण-द्रिशा का हनीमून

अभी तक करण इंस्टा पर जानवरों और नेचर की ही तस्वीरें शेयर कर रहे थे. लेकिन अब पहली बार करण ने पत्नी संग फोटो पोस्ट की है.

इंस्टा स्टोरी पर करण ने जंगल सफारी करते हुए द्रिशा संग फोटो शेयर की. दोनों जीप पर खड़े होकर पोज दे रहे हैं.

इतने दिनों से करण वाइल्ड लाइफ की फोटोज शेयर कर रहे थे. ऐसे में लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि ये कैसा हनीमून है.

शादी के बाद करण और द्रिशा को यूं साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे उन्हें बेस्ट कपल बुला रहे हैं.

ब्लू टी-शर्ट और ट्रैक में करण हैंडसम लगे. वहीं द्रिशा लूज शर्ट- पैंट और जैकेट में कूल लगीं.

कपल को साथ में देख फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. करण और द्रिशा की साथ में और तस्वीरों की लोग डिमांड करने लगे हैं.

शादी के बाद करण और द्रिशा मनाली गए थे. यहां उनके परिवारवाले भी साथ थे. सनी देओल-राजवीर तस्वीरों में नजर आए थे.

फैमिली संग पहाड़ों में वेकेशन के बाद करण-द्रिशा साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताने अफ्रीका के मसाई मारा गए हैं.