सनी देओल के बेटे करण की 18 जून को धूमधाम से शादी हुई थी. पूरा देओल परिवार इस जश्न में शामिल हुआ.
करण की हुईं द्रिशा
शादी के बाद करण और द्रिशा हनीमून पर हैं. लेकिन उनकी वेडिंग फोटोज का क्रेज अभी तक खत्म नहीं हुआ है.
सोशल मीडिया पर करण और द्रिशा की शादी का एक अनसीन वीडियो छाया हुआ है. इसमें दोनों फेरे ले रहे हैं. Video- karan deol fanclub
मंडप पर करण और द्रिशा दूल्हा-दुल्हन के लिबास में नजर आते हैं. दोनों शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद फेरे ले रहे हैं.
इन खुशी के पलों को पूरा देओल परिवार चियरअप कर रहा है. वीडियो में करण की दादी प्रकाश कौर भी नजर आई हैं.
मंडप के बाहर प्रकाश कौर, सनी देओल और पूजा देओल नजर आ रहे हैं. सभी दूल्हा-दुल्हन पर फूल फेंक रहे हैं.
करण और द्रिशा की शादी का वीडियो देख फैंस का दिन बन गया है. कमेंट में लोगों ने उन्हें मेड फॉर ईच अदर बताया.
न्यूलीवेड कपल अभी अफ्रीका के मसाई मारा में हनीमून पर हैं. एक्टर इंस्टा पर पत्नी संग फोटो शेयर करते रहते हैं.
शादी के बाद करण और द्रिशा फैमिली वेकेशन पर मनाली गए थे. सनी की बेटे-बहू संग फोटोज सामने आई थीं.