हनीमून पर सनी के बेटे की रोमांटिक डेट, जंगल में पत्नी संग बिताए पल, की घुड़सवारी

7 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल के बेटे करण पत्नी द्रिशा आचार्य संग अफ्रीका के मसाई मारा में हनीमून एंजॉय कर रहे हैं.

करण-द्रिशा का हनीमून

करण ने पत्नी संग नई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें करण और द्रिशा क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते दिखे.

एक फोटो में दोनों रोमांटिक डेट को एंजॉय कर रहे हैं. कपल कैजुअल लुक में दिखा. 

करण-द्रिशा कॉफी और मफिन्स का लुत्फ उठा रहे हैं. दोनों कैमरे पर हंसते हुए पोज दे रहे हैं.

दूसरी फोटोज में न्यूलीवेड कपल घुड़सवारी कर रहा है. दोनों को यूं साथ में देख फैंस खुश हो गए हैं.

करण इंस्टा पर वाइल्ड लाइफ की फोटोज लगातार शेयर कर रहे हैं. पत्नी संग जब वो फोटो डालते हैं, फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं.

करण-द्रिशा की शादी 18 जून को हुई थी. उनकी शादी में पूरा देओल खानदान इकट्ठा हुआ था. 

शादी के बाद कपल फैमिली संग मनाली के ट्रिप पर गया था. यहां उन्होंने ट्रैकिंग की थी.

न्यूलीवेड द्रिशा अब देओल परिवार की बहू हैं. फैंस उनकी एक झलक को बेकरार रहते हैं.