सनी देओल के बेटे करण शादी के बाद पत्नी द्रिशा आचार्य संग क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. दोनों हनीमून पर हैं.
हनीमून पर करण-द्रिशा
मनाली में कपल साथ में वक्त बिता रहा है. करण इंस्टा पर खूबसूरत वादियों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
करण ने इंस्टा स्टोरी पर पत्नी संग फोटो शेयर की है. दोनों ईवनिंग वॉक पर निकले हैं.
शादी के दिन दुल्हन के लिबास में सजी धजी द्रिशा फोटो में सिंपल लुक में दिखीं. बंधे बाल, ट्रैक पैंट और टी-शर्ट में वो नजर आईं.
फोटो में करण-द्रिशा का बैक लुक नजर आता है. दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा. दोनों साथ में वॉक एंजॉय कर रहे हैं.
जहां ज्यादातर सेलेब्स विदेश में जाकर हनीमून मनाते हैं. वहीं करण-द्रिशा ने हिमाचल प्रदेश को अपना हनीमून डेस्टिनेशन बनाया.
फैंस को देओल परिवार की सादगी काफी पसंद है. अब करण-द्रिशा को देख लगता है वो भी सादी जिंदगी जीने में यकीन रखते हैं.
कपल ने 18 जून को मुंबई में शादी रचाई. फिर रात को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी थी. जहां फिल्मी सितारे भी पहुंचे.
करण-द्रिशा की शादी तो हो गई, लेकिन उनकी वेडिंग फोटोज और वीडियोज की अभी तक धूम है.