सनी देओल के बेटे करण की 18 जून को धूमधाम से शादी हुई थी. ग्रैंड वेडिंग के बाद कपल केन्या के मसाई मारा हनीमून पर गया था.
बीती रात करण और द्रिशा मुंबई वापस लौटे. कपल को एयरपोरर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया.
न्यूलीवेड कपल को देखते ही पैपराजी में दोनों की फोटोज लेने की होड़ मची. सभी पावर कपल को अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे.
करण और द्रिशा पैपराजी को देखते हुए स्माइल करन लगे. नई नवेली दुल्हन द्रिशा शरमाती दिखीं.
दोनों ने रुककर पैप्स को पोज भी दिए. करण और द्रिशा दोनों कैजुअल आउटफिट में थे. साथ में दोनों परफेक्ट लगे.
फैंस ने दोनों के सिंपल लुक को काफी पसंद किया है. पर कई लोग हैं जो द्रिशा को ट्रोल कर रहे हैं.
कुछ यूजर्स का कहना है द्रिशा करण से उम्र में बड़ी लग रही हैं. उनकी जोड़ी को मिसमैच बताया.
हनीमून पर कपल ने खूब एडवेंचर किया. जंगल सफारी की तस्वीरें और वीडियो करण इंस्टा पर शेयर कर रहे थे.
वर्कफ्रंट पर करण ने फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड डेब्यू किया था. पर उनकी ये मूवी बुरी तरह पिटी.