दूल्हा बनने वाले हैं सनी देओल के बेटे, पापा-भाई संग सामने आई तस्वीर

14 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी में अब चंद दिन बचे हैं. 18 जून को करण, द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

 पापा-भाई संग करण 

करण अपनी लाइफ का नया सफर शुरू करने जा रहे हैं. देओल फैमिली में खुशियों का मौहाल है. 

द्रिशा के साथ नया सफर शुरू करने से पहले सनी देओल के बेटे ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है. 

फोटो में वो पापा सनी और भाई राजवीर के साथ पोज देते दिखे. एक तरफ जहां सनी और राजवीर शर्ट में कूल लुक में नजर आए. 

वहीं दूसरी ओर होने वाले दूल्हे राजा ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी हैंडसम लगे. 

पापा और भाई संग फोटो शेयर करते हुए करण ने लिखा, इससे ज्यादा और क्या मांग सकता हूं. मेरी लाइप के बेस्ट मैन. इस कैप्शन के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई. 

सनी, करण और राजवीर को एक ही फ्रेम में देखकर इनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं. एक फैन ने लिखा, आपकी शादी का इंतजार है. दूसरे ने लिखा. हाय कितनी प्यारी तस्वीर. 

अन्य फैन ने लिखा, बाप-बेटे की जोड़ी हिट है बॉस. कई फैंस ये भी कह रहे हैं कि सनी ने सच में अपने बेटों की परवरिश काफी अच्छे से की है. 

इन्होंने तो अपने दिल की बात कह दी. आप कुछ कहना चाहेंगे क्या?