18 जून को करण देओल और द्रिशा आचार्य ने शादी करके लाइफ का नया सफर शुरू किया. शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए मनाली पहुंच गए हैं.
करण-द्रिशा ने हनीमून पर की ट्रैकिंग
करण ने इंस्टाग्राम पर मनाली की खूबसूरत वादियों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.
वहीं अब उन्होंने वाइफ के साथ तस्वीर शेयर की है. शादी के बाद पहली बार द्रिशा अपने पति करण देओल के साथ नजर आईं.
फोटो में द्रिशा स्पोर्टी लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की Tights के साथ ब्लैक जैकेट पहनी हुई है. टाइट्स और जैकेट के साथ उन्होंने मैंचिग स्पोर्ट्स शूज पहने.
द्रिशा का ये लुक देखकर समझ आ रहा है कि वो हनीमून पर पति के साथ ट्रैकिंग पर निकली हैं.
बैकग्राउंड में पहाड़ और बहता हुआ खूबसूरत झरना दिख रहा है, जिसने करण-द्रिशा की तस्वीर को और हसीन बना दिया है.
करण-द्रिशा के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो अपना क्वालिटी टाइम खूब एंजॉय कर रहे हैं.
शादी के बाद पहली बार सनी देओल के बेटे-बहू को साथ देखकर इनके चाहने वालों का दिन बन गया है.