फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सनी देओल का बेटी करण देओल, गर्लफ्रेंड दृषा आचार्या से शादी रचाने जा रहे हैं. घर में सिर्फ खुशियां ही खुशियां हैं.
शादी कर रहा सनी देओल का बेटा
करण और दृषा 18 जून को एक-दूजे के हो जाएंगे. शादी की तैयारियां जोरो-शोरो पर चल रही हैं.
दादा धर्मेंद्र के घर पर शादी होने वाली है. ऐसे में घर 10 जून से सजना शुरू हो जाएगा.
सूत्र को इंडिया टुडे से पता चला है कि करण और दृषा की शादी काफी इंटीमेट रहेगी. सिर्फ करीबी और परिवार के लोग ही शामिल होंगे.
"सनी आजकल 'गदर 2' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. पर साथ में वह यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि बेटे की शादी की तैयारियां ठीक से हों."
"संगीत, मेहंदी और हल्दी की सेरेमनी 15 से 17 जून को होंगी. 18 जून को कपल फेरे लेगा."
सनी ने बेटे के लिए शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी भी रखी है, जिसमें इंडस्ट्री के कई लोग शामिल होंगे.
बता दें कि करण ने गर्लफ्रेंड दृषा से अपने दादा धर्मेंद्र और दादी प्रकाश कौर की एनिवर्सरी पर सगाई की थी.
दोनों छह साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दृषा फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं. वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.