सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल द्रिशा आचार्य संग शादी करने जा रहे हैं. द्रिशा और करण काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
कौन हैं द्रिशा आचार्य?
करण की शादी से पहले जानते हैं कि देओल परिवार की होने वाली बहू है कौन? द्रिशा, हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं.
वो बिमल रॉय की बेटी रिंकी भट्टाचार्य की पोती हैं, जिनकी शादी बासु भट्टाचार्य से हुई थी. द्रिशा रिंकी भट्टाचार्य की बेटी चिमू आचार्य की बेटी हैं. (Video-varindertchawla)
द्रिशा की स्कूलिंग दुबई से हुई है. उन्होंने दुबई के ‘जुमेराह कॉलेज’ से ग्रेजुएशन किया है. वहीं हायर एजुकेशन कनाडा के टोरंटो में स्थित ‘यॉर्क यूनिवर्सिटी’ से पूरी की है.
विदेश से हायर एजुकेशन पूरी करने के बाद अब वो मुंबई की एक कंपनी में ‘नेशनल प्रोग्राम मैनेजर’ के तौर पर काम करती हैं.
हाल ही में धर्मेंद्र से करण और द्रिशा की लव स्टोरी पर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि उन्हें दोनों के रिलेशन के बारे में कब पता चला.
इस पर जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने बताया कि करण ने सबसे पहले अपनी मां पूजा को द्रिशा के बारे में बताया था. पूजा ने ये बात सनी को बताई.
सनी देओल ने धर्मेंद्र के सामने करण और द्रिशा के रिश्ते की बात रखी. हीमैन भी पोते की खुशी में फौरन खुश हो गए और दोनों की शादी के लिए हां कह दी.
परिवार की रजामंदी और आर्शीर्वाद से करण-द्रिशा 18 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आप इनकी खुशियों में शामिल होने आ रहे हैं ना?