शादी को हुए 2 महीने, अकेले वेकेशन पर सनी के बेटे, फैन्स बोले- द्रिशा भाभी कहां हैं?

27 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल आजकल अपनी फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. पूरे परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है.

अकेले वेकेशन पर करण देओल

पर सनी के बेटे करण देओल, वेकेशन पर गए हुए हैं. वो भी अकेले. न्यूयॉर्क से करण ने कुछ फोटोज शेयर की हैं.

इन फोटोज में करण को लंच एन्जॉय करने से लेकर आइसक्रीम खाते तक देखा जा सकता है. 

पर किसी भी फोटो में करण की पत्नी द्रिशा आचार्य नहीं दिख रही हैं. 

ऐसे में फैन्स ने पूछ लिया कि आखिर भाभी कहां हैं? क्या वह वेकेशन पर अकेले आए हैं?

करण ने फैन्स के इन सवालों का अबतक जवाब नहीं दिया है. न ही यह बताया है कि उनके साथ द्रिशा भी न्यूयॉर्क आई हैं या नहीं. 

बता दें कि करण और द्रिशा की शादी 18 जून 2023 में हुई थी. मुंबई में ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ था. 

शादी की रस्मों से लेकर रिसेप्शन पार्टी तक का जश्न मनाया गया था, जिसमें देओल खानदान ने जमकर मौज की थी.

धर्मेंद्र भी अपने पोते की शादी में शामिल हुए थे. ढोल पर जमकर उन्होंने भांगड़ा किया था.