सनी देओल के बेटे करण देओल ने दो हफ्ते पहले ही गर्लफ्रेंड द्रिशा से शादी रचाई है.
करण-द्रिशा का हनीमून
शादी के बाद दोनों पहले मनाली गए, जहां परिवार ने अपने करीबी लोगों को रिसेप्शन पार्टी दी.
इसके बाद दोनों हनीमून पर मसाई मारा, केन्या गए हैं. वहां जंगलों की सैर कर रहे हैं.
इसी के साथ रोमांटिक डेट भी एन्जॉय कर रहे हैं. करम ने एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में करण और द्रिशा दोनों ही जंगल में चलते दिख रहे हैं. उनके साथ एक लड़का है, जिसके हाथ में बंदूक देखी जा सकती है.
धर्मेंद्र ने पोते पर प्यार लुटाया है. करण और द्रिशा का वीडियो उन्होंने री-पोस्ट किया है.
कहा जा रहा है कि अभी कुछ दिन और मसाई मारा में करण और द्रिशा रहेंगे. वहां हनीमून एन्जॉय करेंगे.
सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' के प्रमोशन्स में बिजी हो चुके हैं. 11 अगस्त को यह रिलीज हो रही है.