सनी देओल के फैंस के लिए एक एक्साइटिंग खबर है. एक्टर ससुर बनने वाले हैं. यानी उनके बेटे करण देओल की शादी होने जा रही है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल के बेटे करण देओल की सगाई हो चुकी है और अगले महीने वो शादी करने वाले हैं.
सूत्रों के मुताबिक, करण की होने वाली वाइफ इंडस्ट्री से नहीं है. कुछ महीने पहले ही धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर की मौजदूगी में दोनों की सगाई हुई थी.
करण अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. वो खुश हैं कि उनके डैड और परिवार उनकी खुशियों में साथ हैं.
सनी देओल के बेटे की शादी अगले महीने होगी, लेकिन किस दिन होगी. ये अभी साफ नहीं है.
कुछ समय से करण देओल अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब उनकी शादी की खबर ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है.
हालांकि, करण की वेडिंग न्यूज पर सनी देओल या करण देओल की तरफ से अभी कुछ कंफर्म नहीं किया गया है.
करण ने 2019 में 'पल पल दिल के पास' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो 2021 में 'वेले' मूवी में दिखाई दिए. करण जल्द ही 'अपने 2' में दिखाई देने वाले हैं.
करण देओल की शादी के बारे में जानने के बाद कौन-कौन इसमें शामिल होने के लिए तैयार है?