रोमांटिक हुए सनी के बेटे, पत्नी संग शेयर की इंटीमेट फोटोज, चाचा बॉबी ने किया रिएक्ट

19 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल के बेटे करण देओल हैप्पी फेज में हैं. लेडी लव द्रिशा आचार्य संग शादी करके करण खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं. 

करण-द्रिशा हुए रोमांटिक

करण देओल अक्सर ही अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते हुए रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं. लेकिन अब अपनी नई पोस्ट से उन्होंने फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है.

करण देओल ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी द्रिशा संग बहुत ही रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं, जिनमें कपल की केमिस्ट्री देखने लायक है.

करण और द्रिशा की नई फोटोज ब्लैक एंड व्हाइट हैं. तस्वीरों में कपल एक दूसरे के प्यार में डूबा दिख रहा है.

करण प्यार भरी नजरों से अपनी बीवी को निहार रहे हैं, जबकि द्रिशा पति करण के प्यार में खोई हुई हैं. 

करण ने पत्नी संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- मेरी अर्धांगिनी और मेरा घर. इसके साथ करण ने हार्ट इमोजी भी बनाई है. 

करण और द्रिशा का प्यार, सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप दोनों हमेशा खुश रहो. दूसरे ने लिखा- किसी की नजर ना लगे. 

करण-द्रिशा की फोटोज पर उनके चाचा बॉबी देओल ने भी प्यार लुटाया है. बॉबी ने कमेंट सेक्शन में कई सारी हार्ट इमोजी बनाकर रिएक्ट किया है.

करण और द्रिशा की शादी जून 2023 में बड़े ही धूमधाम तरीके से हुई थी. कपल की शादी का फंक्शन कई दिनों तक चला था.