फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के हैंडसम हंक और दिग्गज एक्टर सनी देओल जल्द ही ससुर बनने वाले हैं. सनी का लाडला बेटा करण देओल शादी के बंधन में बंधने वाला है.
शादी कर रहा सनी देओल का बेटा
हाल ही में ऐसी खबरें सामने आईं कि करण देओल ने अपनी लेडी लव संग सगाई भी कर ली है.
बताया गया कि कुछ महीने पहले ही धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के सामने करण ने अपनी होने वाली दुल्हनिया को अंगूठी पहनाई थी.
करण देओल की सगाई की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस काफी खुश हैं और ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर करण देओल की होने वाली दुल्हन कौन हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल की होने वाली बहू फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हैं.
बताया जा रहा है कि करण की होने वाली दुल्हनिया दुबई से हैं. वो एक ट्रैवल एजेंसी में मैनेजर के तौर पर काम करती हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि करण देओल की लेडी लव का नाम द्रिशा रॉय है.
वहीं कई रिपोर्ट्स में उनका नाम द्रिशा आचार्या भी बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रिशा जाने-माने फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण और द्रिशा बचपन के दोस्त हैं और दोनों सगाई कर चुके हैं. कपल इस समय मुंबई में ही है और जल्द ही अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने वाला है.
खबरें हैं कि सनी देओल के बेटे करण की शादी अगले महीने जून में होगी. शादी की तारीख भी पक्की हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि करण प्राइवेट सेरेमनी में अपनी लेडी लव संग सात फेरे लेंगे. हालांकि, उनकी शादी में इंडस्ट्री के कई लोग शिरकत करेंगे.
हालांकि, करण देओल की वेडिंग की खबरों को अभी तक सनी देओल या उनकी फैमिली ने कंफर्म नहीं किया है.
करण देओल की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में 'पल पल दिल के पास' फिल्म से अपना डेब्यू किया था. वो जल्द ही फिल्म 'अपने 2' में दिखेंगे.