karan 5 1

करण-द्रिशा की रोमांटिक डेट, सनी की बहू का दिखा मॉडर्न अवतार, फ्लॉन्ट किया मंगलसूत्र

AT SVG latest 1

12 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

karan 1

न्यूलीमैरिड कपल करण देओल और द्रिशा आचार्य हनीमून मोमेंट्स एंजॉय कर रहे हैं. दोनों की लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं.

करण-द्रिशा का हनीमून

KARAN 1

अफ्रीका के मसाई मारा में क्वालिटी टाइम बिताने के बाद कपल दुबई में है. करण ने इंस्टा स्टोरी पर पत्नी संग तस्वीरें शेयर की हैं.

karan 5 1

करण तस्वीरों में पत्नी संग रोमांटिक डिनर डेट पर हैं. ब्लैक आउटफिट में द्रिशा स्टनिंग लगीं. वहीं ग्रे टी-शर्ट और जींस में करण हैंडसम लगे.

दोनों डिनर टेबल पर साथ में बैठे हैं. कपल की कोजी फोटो देख फैंस उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं.

दोनों कैमरा को देखते हुए स्माइल कर रहे हैं. करण ने लजीज खाने की तस्वीर भी शेयर की है. जिसे देख आपके मुंह में पानी आ जाएगा.

दूसरी एक फोटो में करण-द्रिशा टशन मारते दिखे. दोनों रेस्टोरेंट के अंदर खड़े होकर फोटो पोज दे रहे हैं.

करण और द्रिशा की फोटोज ने फैंस का दिन बना दिया है. उनकी तस्वीरों का लोगों को इंतजार रहता है.

शादी के बाद कपल पहले परिवार संग मनाली गया. फिर मसाई मारा और अब दोनों के दुबई में होने की खबरें हैं.

करण और द्रिशा की तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. आपको कैसी लगीं ये तस्वीरें?