एक तरफ सनी देओल की फिल्म गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर के बहू-बेटे विदेश में रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.
पत्नी संग विदेश में घूम रहे करण
करण और द्रिशा शादी के बाद से ही अलग-अलग जगहों पर एक दूसरे संग रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रहे हैं. मनाली और अफ्रीका में हनीमून एन्जॉय करने के बाद कपल अब लॉस एंजेलिस (LA) में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है.
लेकिन करण और द्रिशा लॉस एंजेलिस में अकेले नहीं हैं. वहां उन्हें उनके चाचा अभय देओल भी कंपनी दे रहे हैं.
अभय देओल ने भतीजे करण और बहू द्रिशा संग एक खास फोटो शेयर की है. फोटो में तीनों मुस्कुराते हुए कैमरे को पोज देते नजर आ रहे हैं. सभी लोग काफी खुश हैं.
द्रिशा व्हाइट को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं. उन्होंने लाइट न्यूड मेकअप और ओपन स्ट्रेट हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. द्रिशा के सनग्लासेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
वहीं, सनी के लाडले बेटे करण भी रेड टीशर्ट, हैट और सनग्लासेस में काफी जंच रहे हैं. चाचा-भतीजे को एक साथ देकखर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
बॉबी देओल ने कमेंट सेक्शन में कई सारी हार्ट इमोजी बनाकर भाई और बहू-भतीजे पर प्यार लुटाया है. कई फैंस अभय देओल की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनसे फिल्मों में कमबैक करने की रिक्वेस्ट भी करते दिख रहे हैं.
एक यूजर ने अभय की तारीफ में लिखा- इतना कूल चाचा-ससुर कहां मिलेगा. दूसरे यूजर ने लिखा- बच्चों के चाचू ने पूरी लाइमलाइट लूट ली.
सनी देओल के लाडले बेटे करण देओल ने 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग सात फेरे लिए थे. करण और द्रिशा एक दूसरे संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.