बॉलीवुड एक्टर्स का हाल देख सनी को दुख, किसपर कसा तंज? बोले- पहचान खो दी

11 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हो गई है. 22 साल बाद तारा सिंह-सकीना की जोड़ी पर्दे पर लौटी है.

सनी ने खोली पोल

एक इंटरव्यू में सनी ने फिल्म इंडस्ट्री और यहां के एक्टर्स पर तंज कसा है. बॉलीवुड के तौर तरीकों पर भी सवाल उठाए हैं.

उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कॉरपोरेटाइजेशन होने पर बात की. एक्टर ने अवॉर्ड शोज को बिना मतलब के बताया. उनका मानना है कि एक्टर्स के पास ऑरिजिनल आइडिया नहीं बचे हैं. वो अपनी टीम पर ज्यादा डिपेंडेंट रहते हैं.

सनी ने कहा वो इन बदलावों को सपोर्ट नहीं करते हैं. ये भी कबूला कि उनका बेबाक होना कईयों को अपसेट कर सकता है. उन्होंने एक्टर के खुद की मार्केटिंग करने पर सवाल उठाए. 

सनी कहते हैं- हर किसी की अपनी पर्सनैलिटी होती है. प्रॉब्लम तब होती है जब आपको दूसरों की सक्सेस से जलन होती है. मैं ऐसा इंसान हूं जिसे एक्टिंग पसंद है और एक्टिंग करना चाहता हूं.

मैं ऐसा इंसान नहीं जो एंडोर्समेंट डील्स के पीछे भागेगा. हम 21वीं सेंचुरी में हैं. इंडस्ट्री कॉरपोरेटाइज हो गई है. ये धारणा (परसेप्शन) का गेम बन गया है, जो इसे खेलेगा वो सक्सेफुल होगा.

इसमें कोई रियलिटी नहीं बची है. हमारे एक्टर्स इस कल्चर के नौकर बन गए हैं. लेकिन वो खुश हैं. मैं किसी को बुरा नहीं कह रहा, लेकिन जो है वो है.

मुझे ये देखकर दुख होता है यूथ इस इंडस्ट्री में कदम रख रहा है और इस कल्चर को फॉलो कर रहा है. एक्टिंग आर्ट है. ये बॉडी बिल्डिंग, डांसिंग, या दूसरी बेवकूफाना चीजें करने की चीज नहीं.

सनी के मुताबिक, आज के एक्टर्स मॉडल बन चुके हैं. उनके बिहाफ पर 10 लोग फैसले लेते हैं, उनकी खुद की पहचान नहीं है. 

इससे पहले सनी देओल ने बॉलीवुड पर तंज कसा था. वो बी-टाउन पार्टीज, अवॉर्ड फंक्शन से दूर रहते हैं. सनी लो प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं.