सनी देओल इन दिनों गदर-2 की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
सनी ने हेटर्स की लगाई क्लास
हाल ही में अनिल शर्मा ने फिल्म की सक्सेस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. कॉन्फ्रेंस के दौरान सनी ने सख्त लहजे में उन लोगों की आलोचना की, जो गदर-2 को मास फिल्म बता रहे हैं.
दरअसल, फिल्म को खास तब्के के लिए बनाए जाने की बातें की जा रही हैं, लेकिन सनी नहीं चाहते हैं कि उनकी फिल्म को इस तरह से पोर्ट्रे किया जाए और कुछ लोगों को नीचा दिखाया जाए.
सनी देओल ने कहा- मैंने अपने फैंस से वादा किया है कि मैं ऐसी ही फिल्में बनाऊंगा. आज कल कहते हैं ना मासेस. लेकिन मासेस से आपका क्या मतलब है? पब्लिक तो पब्लिक है. हम सब पब्लिक हैं.
'आप मास बोलकर कुछ लोगों को नीचा दिखा रहे हो, आपको लगता है कि आप बड़े हो? उनको समझ नहीं है हिंदुस्तान की. अपने मुल्क को समझो.'
सनी ने आगे कहा- हम कई बार दूसरी इंडस्ट्री की चीजें कॉपी करते हैं. अपने आप को उभारो. कला वही होती है.
'हमारे यहां इतनी कला है. पूरी दुनिया हमारी कला चोरी करके ले गई और देखिए वो लोग कहां पहुंच गए हैं. अब हम उन्हें कॉपी करते हैं.'
'हम कुछ ऑरिजनल क्यों नहीं सोच सकते. कई बार फिल्ममेकर्स कहते हैं- इस उस पिक्चर का सीन है, उसको करें. लेकिन मुझे कोई भी ऐसा सीन करना पसंद नहीं है, जो पहले हो चुका है.'
सनी देओल की बात करें तो उन्होंने 22 साल बाद तारा सिंह बनकर गर्दा उड़ा दिया है. फिल्म ने 4 दिन में 173 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. आपने फिल्म देखी या नहीं?