ईशा देओल से जुड़ी एक पुरानी कंट्रोवर्सी काफी चर्चा में रहती है. 2005 में फिल्म प्यारे मोहन के सेट पर उन्होंने अमृता राव को थप्पड़ जड़ा था.
जब ईशा को आया था गुस्सा
अब बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट किया है. साथ ही अपनी को-स्टार अमृता को थप्पड़ मारने की पुष्टि भी की.
ईशा ने कहा- जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. इसलिए वो एक्शन हुआ था. जब उनसे पूछा गया क्या उन्होंने सच में थप्पड़ मारा था?
जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- 20 साल की ईशा ने ये किया था. लेकिन अब मैं शांत हूं. मुझे विश्वास है वो इंसान भी आज वो सब नहीं करेगा जो उन्होंने उस दिन किया था.
मालूम हो, सालों पहले फिल्म प्यारे मोहन के सेट पर ये थप्पड़ कांड हुआ था. इस घटना ने सभी को हैरान किया था.
सेट पर ईशा-अमृता की बिल्कुल नहीं बनी थी. दोनों में कई बार बहसबाजी हुई. बात तब बिगड़ी जब अमृता ने ईशा को सबके सामने गाली दी.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए पुराने इंटरव्यू में ईशा ने कहा था- अमृता ने मुझे डायरेक्टर इंदर कुमार और कैमरामैन के सामने गाली दी थी.
''मुझे ये पूरी तरह से मर्यादा लांघने जैसा लगा था. अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट और डिगनिटी को उस मोमेंट में बचाने के लिए मैंने अमृता को थप्पड़ मारा.''
एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें थप्पड़ मारने का कोई पछतावा नहीं है. अमृता ने बाद में अपने इस बिहेवियर के लिए माफी मांगी. ईशा ने उन्हें माफ कर दिया था.