सनी देओल बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. सनी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
सनी देओल देशवासियों के दिल में बसते हैं. लेकिन एक्टर को दाढ़ी-मूंछों में देखकर एक शख्स सनी देओल को पहचानने से चूक गया.
सनी ने गदर की शूटिंग के समय का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि गांव में एक शख्स बैल गाड़ी पर जा रहा होता है.
रास्ते में सनी देओल और उनकी टीम उस शख्स से मिलती है. सनी देओल को देखकर शख्स ये पहचान ही नहीं पाता कि वो एक्टर सनी देओल से बात कर रहा है.
बैल गाड़ी पर सवार शख्स सनी से कहता है- आप सनी देओल जैसे लगते हो. शख्स की ये बात सुनकर सनी मुस्कुराने लगते हैं और कहते हैं- हां मैं वही हूं.
सनी को ना पहचान पाने पर शख्स एक्टर से माफी मांगने लगता है. शख्स सनी से फिर उनके पिता और एक्टर धर्मेंद्र की तारीफ करता है.
शख्स कहता है- आपके पिता जी के वीडियोज देखता हूं. सनी देओल भी शख्स से बहुत ही प्यार से बातें करते हैं.
एक अनजान शख्स से इतने अपनेपन के साथ मिलने पर लोग सनी देओल की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- बहुत नेचुरल और प्योर वीडियो. दूसरे ने लिखा- दिल बड़ा है. कई फैन एक्टर की गदर 2 फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- गदर 2 गर्दा उड़ा देगी.
सनी देओल की गदर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में सनी संग अमीषा पटेल नजर आएंगी. आप कितना एक्साइटेड हैं फिल्म के लिए?