02 May 2025
Credit: Credit Name
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'जाट' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं जिसे फैंस का खूब सारा प्यार मिला है. फिल्म में एक्टर का किरदार हर बार की तरह दमदार था.
'जाट' के बाद, सनी देओल ने बताया था कि वो अपनी अगली फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग करेंगे जिसके लिए वो काफी एक्साइटेड थे. एक्टर ने पहाड़ों से इसका एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था.
अब सनी ने अपनी अगली फिल्म 'बॉर्डर 2' के सेट से एक वीडिया शेयर किया है. उनकी फिल्म के सेट पर अचानक तेज बारिश होनी शुरू हुई जिससे उनकी फिल्म की शूटिंग रुक गई.
सनी ने 'बॉर्डर 2' के सेट का माहौल दिखाया जहां अचानक तेज बारिश हो रही थी. इस दौरान सभी अपने आप को बारिश में भीगने से बचाते नजर आए. एक्टर के साथ बैठे लोगों ने भी कहा कि बारिश रुक जानी चाहिए ताकि शूटिंग शुरू हो सके.
इसी दौरान सनी चाय का मजा लेते भी नजर आए. लेकिन उनकी फिल्म के प्रोड्यूसर बारिश के कारण काफी चिंता में आ गए. मगर एक्टर ने कहा कि उन्होंने प्रोड्यूसर्स से कहा है कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है.
वो सेट पर तबतक मौजूद रहेंगे, जबतक फिल्म की शूटिंग खत्म नहीं होगी. इसके बाद, सनी ने बारिश में गरम-गरम पकौड़े भी खाए. उन्होंने इसका भी वीडियो फैंस के साथ शेयर किया जिसमें वो काफी रिलैक्स मोड में दिखे.
सनी की 'बॉर्डर 2' उनकी 1997 में आई बॉर्डर का ऑफिशियल सीक्वल है जिसे खुद फिल्म के डारेक्टर रहे जे.पी.दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं. उनकी फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं.
मेकर्स ने 'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 रखी है. अब 'जाट' के बाद, फैंस की उम्मीदें सनी देओल से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो बॉक्स ऑफिस पर एक और सुपरहिट दे पाएंगे या नहीं.