धर्मेंद्र की पहली पत्नी का जन्मदिन, सनी देओल ने मां को गले लगाकर दी बधाई

1 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' पिछले 21 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म का कलेक्शन 481 करोड़ पार चला गया है. इस बीच एक्टर लगातार चर्चा में बने हुए हैं.

मां संग सनी देओल

अब सनी ने अपनी मां प्रकाश कौर के साथ कुछ प्यारे फोटो शेयर किए हैं. इनमें उन्हें मां को गले लगाते और उनके माथे को चूमते देखा जा सकता है.

फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मां हैप्पी बर्थडे लव यू.' एक्टर और उनकी मां का बॉन्ड और फोटो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

तमाम यूजर्स एक्टर के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. इसमें एक ने लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे आंटी.' दूसरे ने लिखा, 'शेर की शेरनी मां.'

एक और यूजर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे आंटी जी. मां की दुआ जिनके साथ होती है वो इंसान बहुत खुश रहता है. भगवान देओल परिवार का भला करे.' एक अन्य ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे प्यारी आंटी जी.'

सनी देओल अपनी मां के बेहद करीब है. वो अक्सर मां संग अपनी फोटोज शेयर करते हैं और उनपर खूब प्यार भी लुटाते हैं. फैंस को भी मां-बेटे की जोड़ी पसंद है.

करियर की बात करें तो सनी देओल सालों बाद बड़े पर्दे पर बड़ा सक्सेस देख रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' ने कुछ खास कमाल नहीं किया था.

'गदर 2', 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. फिल्म को देखने दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में पहुंच रही है.

'गदर 2' में सनी देओल के काम को खूब पसंद किया जा रहा है. वो एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में नजर आए हैं. डायरेक्टर अनिल शर्मा की इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा हैं.