सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. अब गदर का फीवर तंजानिया के इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल पर भी चढ़ गया है.
किली पॉल ने मचाया गदर
किली पॉल को तो अब तक आपने कई बॉलीवुड गानों पर थिरकते देखा होगा. लेकिन वो अब सनी देओल के मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग 'मैं निकला गड्डी लेके' पर धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
किली के साथ उनकी बहन नीमा पॉल भी गदर-2 के गाने पर डांस कर रही हैं. सबसे खास बात ये है कि इस गाने को रीक्रिएट करने के लिए किली पॉल और उनकी बहन ने इंडियन लुक कैरी किया.
वीडियो में किली पॉल पीच कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम हंक लग रहे हैं. उनकी बहन भी पीच कलर के अनारकली सूट में स्टनिंग लग रही हैं. नीमा ने अपने एथनिक लुक को मांग टीका और ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है.
गदर के गाने पर वीडियो शेयर करते हुए किली पॉल ने सनी देओल की जमकर तारीफ की. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- सनी देओल जैसे 90 के दशक के बॉलीवुड सितारों ने मेरे बचपन को यादगार बनाया है.
'मैंने बहुत सारी बॉलीवुड फिल्में देखी हैं. मेरा सपना एक एक्टर बनने का था और अब मैं अपने सपने तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं. बॉलीवुड कंटेंट क्रिएटर का हिस्सा बनकर खुश हूं. एक दिन सपना सच होगा. '
किली पॉल के इस वीडियो को सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सनी के गाने पर किली पॉल का स्वैग देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
एक यूजर ने कमेंट किया- हिंदुस्तान जिंदाबाद. दूसरे ने लिखा- गदर सिर्फ फिल्म नहीं है, बल्कि एक इमोशन है.
एक और यूजर ने लिखा- गदर-2 का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अन्य यूजर ने लिखा- सनी पाजी जिंदाबाद.
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. उम्मीद है कि फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी. अब देखना होगा रिलीज के बाद फैंस फिल्म को कितना पसंद करते हैं.