आंखों में आंसू-चेहरे पर चिंता, धर्मेंद्र हुए इमोशनल, सूफी संत के गेटअप में पहचानना मुश्किल
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड की वजह से वे काफी चर्चा में हैं.
क्यों इमोशनल हुए धर्मेंद्र, वीडियो
जबसे उनका फर्स्ट लुक सामने आया है, फैंस धर्मेंद्र को देख हैरान हो रहे हैं. सलीम चिश्ती के रोल में वे पहचान में नहीं आ रहे.
धर्मेंद्र ने इंस्टा पर सीरीज का एक सीन शेयर किया है. ये इमोशनल सीन लगता है.
सिर पर सफेद पगड़ी, लंबी दाढ़ी में 87 साल के धर्मेंद्र को देख पहचान पाने में कोई भी गच्चा खा जाए.
वीडियो में धर्मेंद्र की आंखों में आंसू हैं. आंखों में नमी, चेहरे पर चिंता और परेशानी साफ देखी जा सकती है. बैकग्राउंड में सैड म्यूजिक चल रहा है.
सलीम चिश्ती बने धर्मेंद्र की इस परेशानी की वजह क्या है. ये सीरीज देखने के बाद ही मालूम पड़ेगा.
धर्मेंद्र को यूं भावुक देख फैंस की आंखें नम हो रही हैं. सोचिए एक सीन से ऑडियंस पर गहरा असर छोड़ने वाले धर्मेंद्र ने सीरीज में क्या उम्दा काम किया होगा.
ये सीरीज 3 मार्च से जी5 पर स्ट्रीम होगी. इसमें धर्मेंद्र शेख सलीम चिश्ती के रोल में दिखेंगे.
धर्मेंद्र के इस इमोशनल सीन को उनके बेटे सनी देओल ने भी इंस्टा पर री-शेयर किया है.