बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन पर धर्मेंद्र ने जोरों-शोरों से जश्न मनाया. एक्ट्रेस की बेटियां ईशा और अहाना भी अपनी फैमिलीज के साथ पार्टी में शामिल हुईं.
हेमा के बर्थडे बैश में बी टाउन के कई बड़े सितारों ने रंग जमाया. जया बच्चन, रेखा, शिल्पा शेट्टी, माधुरी, विद्या बालन, सलमान खान समेत कई सेलेब्स पार्टी में पहुंचे.
लेकिन हेमा की ग्रैंड बर्थडे पार्टी से सनी और बॉबी गायब रहे. सनी-बॉबी को पार्टी से मिसिंग देखकर कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें इनवाइट नहीं किया गया था?
बॉलीवुड बबल को अब एक इनसाइडर ने बताया है कि सनी देओल को पार्टी के लिए इन्विटेशन भेजा गया था. लेकिन वर्क शेड्यूल के चलते वो नहीं पहुंच पाए.
हेमा जी और सनी देओल एक दूसरे के साथ काफी अच्छे हैं. दोनों के बीच कोई नाराजगी नहीं है. दोनों के परिवार के रिश्तों पर गॉसिप की जगह ही नहीं है.
सनी देओल ने हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें एक फूलों का गुलदस्ता भी भेजा है. लेकिन काम में बिजी होने की वजह से वो पार्टी का हिस्सा नहीं बन पाए.
लेकिन हेमा की बर्थडे पार्टी से धर्मेंद्र के दोनों बेटों सनी-बॉबी को मिसिंग देखकर लोगों को कहना है कि धर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
सनी के बेटे करण की शादी में भी हेमा और उनकी दोनों बेटियां शामिल नहीं हुई थीं और अब हेमा की पार्टी में भी सनी-बॉबी नहीं पहुंचे. वैसे आपको क्या लगता है?