सनी देओल का स्पेशल रक्षाबंधन, स्कूल गर्ल्स को दिखाई गदर, बंधवाई राख‍ियां

29 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म को देशभर के दर्शकों का प्यार मिल रहा है, जिससे एक्टर बेहद खुश हैं.

सनी ने मनाया रक्षाबंधन

मंगलवार को सनी देओल ने एक इवेंट में स्कूल की लड़कियों के लिए अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया.

ये रक्षाबंधन स्पेशल स्क्रीनिंग थी, जिसमें कई लड़कियों पहुंची थीं. 'गदर 2' देखने के साथ-साथ लड़कियों ने सनी देओल को राखी भी बांधी.

इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यहां सनी देओल लड़कियों से राखी बंधवाते और उन्हें अशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने बच्चियों को मिठाई भी खिलाई. सनी देओल और उन्हें राखी बांधने वाली लड़कियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है.

उन्होंने लड़कियों को मिठाई भी खिलाई. सनी देओल और उन्हें राखी बांधने वाली लड़कियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है.

'गदर 2' की बात करें तो इस फिल्म ने 460 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर ली है. जल्द ही ये 500 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.