खत्म हुई 'दुश्मनी'! गदर 2 देखने से पहले SRK ने सनी को किया कॉल, फिर कहा...

30  अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है.

शाहरुख ने सनी से कॉल पर क्या कहा?

गदर 2 का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फैंस से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स तक सनी की फिल्म के मुरीद हो गए हैं. 

इस लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी शामिल हैं. शाहरुख ने ना सिर्फ सनी की फिल्म देखी, बल्कि उन्हें कॉल करके बधाई भी दी. 

टाइम्स नाऊ को दिए एक नए इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया कि शाहरुख खान ने गदर 2 देखने से पहले उन्हें कॉल किया था. 

शाहरुख की पत्नी गौरी और बेटे आर्यन खान ने भी सनी से फोन पर बात की थी. शाहरुख के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा- वो (शाहरुख) फिल्म देख चुके हैं. गदर 2 देखने से पहले उन्होंने मुझे कॉल करके बधाई दी.

उन्होंने मुझसे कहा- मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं. तुम इसे डिजर्व करते हो. मैंने उन्हें थैंक्यू कहा.

'मैंने उनकी पत्नी गौरी और बेटे आर्यन से भी बात की. उन्होंने कहा कि वो लोग आज रात फिल्म देखने जा रहे हैं. मैंने जवाब में कहा- ग्रेट.'

'मुझे लगता है कि बात करने के बाद शाहरुख ने फिल्म देखी और इसके बारे में ट्वीट किया.'

सनी ने शाहरुख संग अपनी पुरानी अनबन पर भी बात की. एक्टर ने कहा- पुराने जो भी गिले-शिकवे थे उसपर मैं यही कहूंगा- वक्त हर जख्म को भर देता है. हम आगे बढ़ जाते हैं और यही होना भी चाहिए. 

सनी और शाहरुख की बात करें तो डर फिल्म के समय दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं. फिल्म में शाहरुख के किरदार को ज्यादा अहमियत देने पर सनी नाराज हो गए थे. 

सनी ने डर फिल्म के बाद करीब 16 साल तक शाहरुख से बात नहीं की थी. लेकिन अब लगता है कि गदर 2 ने दोनों के बीच की दूरियों को खत्म कर दिया है.