'फिल्म प्रोड्यूस की तो कंगाल हो जाऊंगा', आखिर क्यों बोले सनी देओल?

28 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. सालों बाद उन्हें बड़े पर्दे पर देखा गया है. इस बीच उन्होंने फिल्मों को प्रोड्यूस करने के बारे में बात की.

सनी ने कही ये बात

इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा कि अब वो सिर्फ एक्टिंग पर ध्यान देंगे और फिल्में प्रोड्यूस नहीं करेंगे, क्योंकि इससे एक्टर कंगाल हो जाते हैं.

सनी देओल ने कहा, 'अब दुनिया बहुत मुश्किल हो गई है. सालों पहले मैं चीजों को कंट्रोल कर सकता था, क्योंकि डिस्ट्रब्यूशन आसान था.'

उन्होंने आगे कहा, 'लोग थे जिनसे हमारी बात होती थी. कनेक्शन था. कॉर्पोरेट के आने के बाद कुछ नहीं है. किसी भी इंसान के लिए खड़े हो पाना मुश्किल है.'

सनी बताते हैं, 'आपको अपना पीआर करना होगा. वो आपको आपकी पसंद के हिसाब से थिएटर नहीं देते. वो वहां लोग नहीं चाहते. पिछले दशक में मैंने अपनी फिल्मों के साथ काफी मुश्किलें सही हैं.'

सनी देओल का कहना है कि वो एक अलग तरह का सिनेमा करना चाहते हैं लेकिन सबसे सपोर्ट नहीं मिल पाता. इसलिए अब वो फिल्म प्रोडक्शन से पीछे हट रहे हैं.

एक्टिंग को लेकर भी सनी देओल ने बात की. उन्होंने कहा, 'मैं इसी के लिए आया था. फिर मैं प्रोड्यूसर बना, और फिर डायरेक्टर. मैंने कई भूमिकाएं निभाईं.'

सनी ने आगे कहा, 'एक इंसान सिर्फ एक ही काम कर सकता है. तो मैंने सोचा 'फेंकों सब दूर, सिर्फ एक्टर बनो'. यही मैं करना चाहता हूं. एक एक्टर होने के नाते जितनी हो सके उतनी फिल्में करूं.'

'गदर 2' की बात करें तो इसमें सनी देओल के काम को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 455 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.