रिश्तेदारों से खूब पिटे हैं 'ढाई किलो का हाथ' वाले सनी देओल, रियल लाइफ में कैसे पिता हैं?

8 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सनी देओल बॉलीवुड के रफ एंड टफ एक्टर्स में से एक हैं. उनके ढाई किलो के हाथ का डर फैंस के साथ-साथ घरवालों को भी है.

सनी देओल की हुई पिटाई

सनी देओल असल जिंदगी में काफी नम्र इंसान हैं. लेकिन उनका ऑनस्क्रीन औरा इतना जबरदस्त है कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता कि किसी ने उनपर कभी हाथ उठाया होगा.

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लेटेस्ट एपिसोड सनी देओल अपने भी बॉबी देओल संग नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र की गैर-मौजूदगी में रिश्तेदार उन्हें मारा करते थे.

शो की एक BTS वीडियो में देओल ब्रदर्स अपने पेरेंटिंग स्टाइल के बारे में बात कर रहे हैं. बॉबी कहते हैं- मुझे लगता है भैया स्ट्रिक्ट पेरेंट हैं.

इसपर सनी देओल ने कहा, 'मुझे नहीं लगता ऐसा है. पापा स्ट्रिक्ट थे. हम भी हैं, लेकिन पापा शूट में इतना बिजी रहते थे कि मैं बचपन में उन्हें कम ही देखा है.'

एक्टर ने आगे कहा, 'और हम जॉइन्ट फैमिली में रहते थे चाचा-बुआ के साथ. उनसे हमारी ज्यादा बात होती थी. कोई ऐसा नहीं है जिसने मेरे पे हाथ न साफ करा हो.'

सनी बोले- 'मैं उसका नतीजा हूं.' इसपर बॉबी ने कहा, 'इसलिए आज ये 100-200 लोगों से लड़ सकते हैं, क्योंकि बचपन में इन्हें इतनी मार पड़ी थी.'

सनी देओल ने ये भी बताया कि बचपन में खेलते हुए अगर उन्हें चोट लग जाती थी, तो उनकी मां प्रकाश कौर भी उन्हें चप्पल से मारती थीं.