इस खास चीज से सनी देओल करते हैं अपने दिन की शुरुआत, बेटे ने किया खुलासा

19 अक्टूबर 2023

फोटो: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के तारा सिंह उर्फ एक्टर सनी देओल आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच एक इंटरव्यू में उनके छोटे बेटे राजवीर ने उनके बारे में बात की है.

कैसी होती है सनी की सुबह?

राजवीर ने सनी देओल के बारे में कुछ अनजानी बातें बताईं. उन्होंने ये भी बताया कि उनके पिता कितने एडवेंचरस हैं. उन्हें घूमने और जगहें एक्सप्लोर करने का शौक है.

एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया कि उनके दिन की शुरुआत पराठों से होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो घर का खान पसंद करते हैं. वो शुरू से एक सब्जी, एक दाल और दही खाने में लेते आए हैं.

यहां उनसे ये भी पूछा गया कि घर में सबसे जल्दी कौन उठता है. इसपर राजवीर ने सनी देओल की तरफ इशारा किया. उन्होंने कहा, 'मैं 8 बजे उठता हूं और ये मेरे घर में लेट माना जाता है.'

इस इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने अपने गांव के दिनों को याद किया. तो उनके बेटे राजवीर ने बताया कि कैसे एक्टर को अनजानी जगहें एक्सप्लोर करने का शौक है.

राजवीर ने कहा कि उनके पिता काफी एडवेंचरस हैं. वो बोले, 'ये कहीं भी चले जाते हैं और इन्हें GPS की जरूरत भी नहीं.'

''ये हर जगह को खुद एक्सप्लोर करते हैं. इन्हें ऐसी जगहें देखने को मिलती हैं जो आप ढूंढ ही नहीं सकते.' इसपर सनी बोले, 'मैं सबसे एडवेंचरस हूं.'

राजवीर देओल ने हाल ही में फिल्म 'दोनों' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. वहीं सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं.