कौन हैं सनी देओल की 'समधन'? खूबसूरती में करण की 'दुल्हन' को देती हैं टक्कर

25 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर सनी देओल अब ससुर बन चुके हैं. सनी देओल के बेटे करण ने 18 जून को द्रिशा आचार्य संग शादी रचाई है.

कौन हैं सनी देओल की समधन?

सनी देओल की बहू द्रिशा काफी खूबसूरत हैं. द्रिशा पर फैंस अपना दिल हार चुके हैं, लेकिन क्या आपने सनी देओल की समधन और द्रिशा की मॉम को देखा है?

सनी की समधन का नाम चीमू आचार्य है, जो दुबई की एक बड़ी बिजनेसवुमन हैं.

द्रिशा की मॉम चीमू एक वेडिंग प्लानर, स्टाइलिस्ट और इंटीरियर डिजाइनर हैं.

सनी की समधन चीमू आचार्य इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘L’Atitude’ की मालकिन भी हैं. चीमू की मैनेजमेंट कंपनी दुनियाभर में इवेंट ऑर्गेनाइज करती है.

सनी देओल की समधन चीमू फिल्ममेकर बिमल रॉय की पोती रिंकू भट्टाचार्या की बेटी हैं. उनकी शादी दुबई के बिजनेसमैन सुमित आचार्य से हुई है.

चीमू के पति सुमित BCD ट्रैवल एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उनका परिवार दुबई में ही रहता है.

चीमू आचार्य अपनी बेटी द्रिशा की तरह काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. द्रिशा की मां देखने में उनकी बहन ही लगती हैं.

वैसे आपको सनी देओल की समधन से मिलकर कैसा लगा?