फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
'गदर 2' की बंपर कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी है, जिसके बाद हर ओर सनी देओल की चर्चा हो रही है.
देओल परिवार के साधु हैं सनी
वहीं अब एक इंटरव्यू में उन्होंने फैंस के सपोर्ट और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजों पर बात की.
सनी से पूछा गया- धरम जी कहते हैं कि हमारी फैमिली में सनी साधु है. मैंने उसे सीखाने की बहुत कोशिश की.
'बादल यूं गजरता है गाने के वक्त मैं उससे कह रहा था कि अमृता सिंह को झप्पी पा ले, लेकिन सनी से हुआ नहीं. '
ये सवाल सुनते ही एक्टर जोर-जोर से हंसने लगते हैं. पर सनी की हंसी ने साबित कर दिया कि वो रियल लाइफ में सच में काफी शर्मीले हैं.
सनी देओल और अमृता सिंह ने 1983 में 'बेताब' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म बड़े पर्दे पर बड़ी हिट हुई थी.
ऐसा कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान ही दोनों स्टार्स करीब आए और इनके बीच मोहब्बत परवान चढ़ने लगी.
दोनों शादी करके सेटल भी होना चाहते थे, लेकिन अमृता की मां को रिश्ता मंजूर नहीं था. यही कारण था कि ये जोड़ी बनते-बनते रह गई.