पापा सनी देओल को छोटे बेटे पर नाज, 'दोनों' देखकर बोले- तसल्ली हुई कि तुम भी...

29 सितंबर 2023

फोटो- राजवीर देओल, इंस्टाग्राम

सनी देओल का छोटा बेटा राजवीर देओल, बॉलीवुड जगत में कदम रखने जा रहा है. फिल्म 'दोनों' से यह डेब्यू कर रहे हैं. 

सनी के बेटे का डेब्यू

राजश्री प्रोडक्शन्स के बैनर तले इन्हें लॉन्च किया गया है. और यह बात सोचकर सनी देओल खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. 

राजश्री बैनर ने किया लॉन्च

हाल ही में सनी ने बेटे राजवीर की फिल्म 'दोनों' का रिव्यू किया. बेटे की एक्टिंग उन्हें बहुत पसंद आई. सनी ने भर-भरकर तारीफ की. 

सनी ने देखी 'दोनों'

इंडिया टुडे से बातचीत में राजवीर ने कहा- पापा खुश हैं. मुझे नहीं लगता कि आजतक मैंने उनसे कभी एक्टर बनने को लेकर बात की हो.

बेटे को देख खुश हैं सनी

"शायद वो पहले से ही जानते थे कि मैं एक्टिंग में अपना करियर बनाने वाला हूं. पापा को मेरा काम देखकर तसल्ली हुई है."

राजवीर ने कही ये बात

"उन्होंने सूरज सर के बेटे अवनीश से मेरे लिए कहा भी कि मेरा बेटा एक्टिंग कर सकता है. काम अच्छा किया है."

सनी ने की तारीफ

बता दें कि राजवीर अपनी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं, वो भी अपने काम से. 

राजवीर बनाना चाहते हैं अपनी अलग पहचान