करण देओल अपनी पत्नी द्रिशा आचार्य संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. कपल की शादी को 1 महीना हो गया है.
लेकिन क्या आप जानते हैं पापा सनी देओल को उन्होंने पत्नी द्रिशा के बारे में कैसे बताया? इसका खुलासा सनी ने द कपिल शर्मा शो में किया है.
एक्टर ने बताया कि द्रिशा के बारे में उन्हें उनकी पत्नी पूजा के जरिए पता चला था. करण ने मां को अपनी लव स्टोरी के बारे में पहले ही बता दिया था.
द्रिशा के बारे में जानकर सनी देओल काफी खुश हो गए थे. क्योंकि उनके घर में कोई बेटी नहीं थी. जब द्रिशा देओल परिवार में आईं तो सबने खुशी-खुशी उनका वेलकम किया.
सनी ने बेटे करण संग अपने बॉन्ड के बारे में भी बताया. उनके मुताबिक, पिता से थोड़ा से डरना देओल खानदान का ट्रैडिशन है.
एक्टर ने कहा- मुझे लगता है कि यह हमारे परिवार का चलन है, पिताजी बाऊजी से डरते थे, मैं पिताजी से डरता हूं और फिर अब करण मुझसे.
हालांकि डरने का मतलब बस इतना है कि मैंने इतनी शरारतें की हैं. इसलिए मुझे लगता है पापा को इसके बारे में कुछ ना कुछ किसी से पता चल ही गया होगा.
द कपिल शर्मा शो में सनी देओल ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बात की. फैंस के बीच ये एपिसोड हिट हुआ है.
बात करें फिल्म गदर 2 की, ये मूवी सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी. 22 साल बाद गदर कैसा धमाल मचाती है, देखना होगा़.