सनी देओल काफी प्राइवेट किस्म के इंसान हैं. वो फैमिली मैटर पर ज्यादा पब्लिकली बात करना पसंद नहीं करते हैं.
सनी को आया गुस्सा
सनी को ना ही सोशल मीडिया पर सब कुछ पोस्ट करना पसंद है. इसलिए तो उनका गुस्सा फूट पड़ा था, जब बेटे करण की शादी की फोटो वायरल हो रही थीं.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सनी ने बताया कि उन्हें अपने रिश्तेदारों पर कितना गुस्सा आया था. वो काफी नाराज हुए थे.
सनी ने कहा- मैं अपने कुछ रिश्तेदारों से बहुत नाराज था. मैंने कई बार कुछ लोगों को घर के अंदर डांट लगा दी थी.
मैंने उनसे कहा था शर्म नहीं आती है. लेकिन फिर खुद ही रियलाइज किया कि मैं इसे रोक नहीं सकता हूं.
वो मेरे ही घर में रह रहे हैं. घर में शादी के कई फंक्शन चल रहे हैं. हर तरफ कोई ना कोई वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है.
ये नामुमकिन है कि मैं हर किसी को रोक सकूं. तो आखिर में मैंने खुद को ही समझा लिया कि ठीक है, करो जो करना है.
सनी ने साथ ही बताया कि कैसे लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख देते हैं. ये तक नहीं समझते कि किसी को कैसा लगेगा.
सनी के बड़े बेटे करण और द्रिशा की शादी इस साल जून में हुई थी. कई दिनों तक दोनों के फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहे थे.