सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और कमाई लगातार जारी है.
सनी ने बढ़ाई फीस?
गदर 2 की सक्सेस के बाद ऐसी भी खबरें सामने आईं कि सनी ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ कर दी है. अब इन्हीं खबरों पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.
सनी ने कहा- ये प्रोड्यूसर पर निर्भर करता है कि वो कितनी फीस देना चाहता है या दे सकता है. मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं फिल्म करूंगा या नहीं.
'मैं इस तरह से काम नहीं करता हूं. मुझे ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहना पसंद है, जहां मैं किसी पर बोझ ना बनूं.'
सनी से ये भी पूछा गया कि क्या वो भविष्य में गदर 3 में काम करेंगे? इसपर उन्होंने कहा-गदर 2 लाने के लिए मैं डर रहा था, लेकिन गदर 3 के लिए मैं तैयार हूं.
गदर 2 सक्सेस पर सनी ने दिल की बात कही. एक्टर बोले- मुझे इतनी उम्मीद नहीं थी. जब पहली मूवी बनी तो लोगों ने इसे इतना बड़ा बनाया.
'उस समय डिजिटल वर्ल्ड भी नहीं था, लेकिन हमें यकीन था कि फिल्म लोगों के दिल को छू लेगी. इस बार जब डायरेक्टर ने मुझे गदर 2 के बारे में बताया तो मुझे आइडिया पसंद आया.'
'मुझे यकीन था कि जिन लोगों को गदर पसंद आई थी, उन्हें सीक्वल भी अच्छा लगेगा.'
'मुझे मालूम था या तो फिल्म लोगों से क्लिक नहीं करेगी, लेकिन अगर क्लिक हो गई तो इसे सम्मान मिलेगा. फिल्म ने सीक्वल के तौर पर इज्जत रख ली.'