सनी देओल की फिल्म गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म के सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं. गदर की रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है.
अपनी किन फिल्मों के सीक्वल लाएंगे सनी?
फिल्म की सक्सेस से सनी काफी खुश हैं. सनी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी. इस दौरान एक्टर से उनकी हिट फिल्मों के सीक्वल लाने के बारे में पूछा गया.
सनी ने कहा- अपने-2 के लिए मेरे पास बहुत खूबसूरत स्टोरी है. कहानी फैमिली वैल्यूज पर बेस्ड है, जो हमने पहले पार्ट में दिखाई थीं.
सनी ने आगे हंसते हुए कहा- कुछ एक्ट्रेसेस थीं, जो मां का रोल करने से मना कर रही थीं, लेकिन मुझे लगता है शायद अब करेंगी.
बता दें कि 'अपने' फिल्म में सनी देओल के साथ बॉबी देओल और धर्मेंद्र भी दिखे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के सीक्वल में सनी के बेटे करण देओल भी नजर आएंगे.
'यमला पगला दीवाना-3 और गदर-3 के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा- मैं जानता हूं कई लोग इन फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं.
यमला पगला दीवाना में हमारी पूरी फैमिली एक साथ दिखी थी. लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया था.'
'कई लोग फिल्म का तीसरा पार्ट देखना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए कहानी होना भी जरूरी है. अभी मेरे पास उसके लिए कोई अच्छी स्टोरी नहीं है.'
सनी देओल की गदर-2 की बात करें तो फिल्म ने 5 दिनों में 228 करोड़ की कमाई करके 200 करोड़ आंकड़ा पार कर लिया है. आने वाले दिनों में फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.