राजनीति से सनी देओल की तौबा, बोले- नहीं कर पाया बैलेंस, वापस लौट आया

8 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने फिल्मों में काम के साथ-साथ राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया हुआ है. हालांकि ये उनके लिए बहुत अच्छा नहीं रहा.

सनी देओल ने छोड़ी राजनीति

न्यूज 18 के राइजिंग भारत समिट 2025 के दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने राजनीति छोड़ दी है. सनी देओल ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

इवेंट के दौरान सनी देओल से पूछा गया कि वो अपने एक्टिंग और राजनैतिक करियर को कैसे बैलेंस करते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैलेंस में दिक्कत आने की वजह से वो राजनीति से दूर हो गए हैं.

सनी देओल ने कहा, 'खैर मैं अभी पॉलिटिक्स में नहीं हूं इस वक्त. था. और बैलेंस नहीं कर पाया इसलिए मैं घर आ गया.'

उन्होंने आगे कहा, 'हर आदमी की लिमिट होती है कहां उसे क्या सूट करता है. तो मैंने जहां से शुरू किया था, मैं वापस वहां हूं.'

साल 2019 में सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी को जॉइन किया था. उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. 2024 में उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया था.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सनी देओल को जल्द फिल्म 'जाट' में देखा जाएगा. इसमें उनका मुकाबला रणदीप हुड्डा से है. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में ये पिक्चर रिलीज होगी.