'जाट' की कमाई के बारे में सोचकर परेशान हुए सनी देओल, बोले- घबराहट होती है...

12 April 2025

Credit: Instagram

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'जाट' से साउथ में भी अपने ढाई किलो के हाथ का दम दिखा रहे हैं. फैंस उनकी फिल्म को भर-भरकर प्यार दे रहे हैं जिससे वो खुश हैं.

सनी देओल को हुई घबराहट

काफी लंबे वक्त के बाद फैंस को सनी का दमदार अवतार बड़े पर्दे पर देखने को मिला है जिसकी उन्हें काफी खुशी है. एक्टर भी 'गदर 2' जैसी बड़ी हिट फिल्म देने के बाद दोबारा थिएटर्स में आ रहे थे जिसमें उनसे काफी उम्मीदे थीं.

बॉक्स ऑफिस के नंबर्स अक्सर अच्छे-अच्छों पर दबाव डाल देते हैं. ऐसे में 'गदर 2' के बाद क्या सनी पर 'जाट' से एक और बॉक्स ऑफिस हिट देने का दबाव है? इसपर एक्टर ने अपनी बात रखी है.

बॉलीवुड लाइफ संग एक इंटरव्यू में सनी ने माना कि उन्हें बॉक्स ऑफिस के टॉपिक से घबराहट महसूस होती है. जब लोग उनके सामने फिल्म की कमाई की बातें करते हैं तब वो थोड़ा घबरा जाते हैं.

सनी ने कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी तरह की चिंता नहीं ली है. लेकिन आज के जमाने में, अगर आप नहीं भी चिंता ले रहे हैं तब भी कोई आकर सुईं चुभो देता है कि चिंता ले लो.'

'क्योंकि इतने चर्चे होने लग जाते हैं कि इतने कमाए, उतने कमाए. आदमी घबराने लग जाता है. मैंने तो बस पिक्चर में काम किया ही इस उम्मीद से है कि लोगों को अच्छी लगेगी.'

सनी ने आगे कहा, 'लेकिन वो कमाई कितनी होगी ये आप कैसे सोच सकते हैं? पर जब बात करते हैं तब थोड़ी घबराहट होती है.' सनी की फिल्म ने दो दिन में 20 करोड़ की कमाई कर डाली है.

अब फिल्म वीकेंड में किस तरह से कमाई करेगी, ये देखने वाली बात होगी. बात करें 'जाट' की, तो फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और रेजिना कैसेंड्रा जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं.