एक्टर सनी देओल फिल्म 'गदर 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म ने थिएटर्स में कमाल कर दिखाया है.
सनी ने कही ये बात
सनी भी एक के बाद एक इंटरव्यूज दे रहे हैं. थिएटर्स में जाकर लोगों का एक्स्पीरियंस ले रहे हैं. कुछ पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे भी कर रहे हैं.
हाल ही में एक पॉडकास्ट में सनी देओल ने शॉकिंग खुलासा किया. उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों में उनकी IQ 160 थी.
सनी ने कहा- मेरा IQ बहुत हाई था. मैंने स्कूल में इसे टेस्ट किया था. मेरा IQ करीब 160 था.
सनी की यह बात लोगों को हजम नहीं हुई. यूजर्स ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
कुछ लोग लिख रहे हैं कि सनी, शायद 'ओपनहाइमर' फिल्म में थे. कुछ लिख रहे हैं कि सनी का ढाई किलो का हाथ नहीं, ढाई किलो का ब्रेन था.
कई लोगों ने लिखा कि मैं निकला ओ थियोरी लेके, ओ गैलेक्सी पर, ओ मिल्की वे पे, एक ब्लैक होल आया, मैं दिल उत्थे छोड़ आया.
एक यूजर ने लिखा- सनी देओल खुद को एल्बर्ट आइंस्टाइम समझ रहे हैं. इन्हें हो क्या गया है?
बता दें कि 'गदर 2' की धूम आज भी लोगों के बीच में है. वह थिएटर्स में जाकर सनी की ये फिल्म देख रहे हैं.