सनी देओल का छलका दर्द, पापा धर्मेंद्र ने बेटे संग बैठकर नहीं देखी 'गदर 2', एक्टर बोले...

16 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस का फुल एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.

कैसी लगी धर्मेंद्र को फिल्म?

22 साल बाद आए इस फिल्म के सीक्वल को जनता का बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

फिल्म की सक्सेस को जाहिर करते हुए सनी और पूरी टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. 

इस दौरान सनी ने बताया कि जब 'गदर 2' की स्क्रीनिंग रखी गई थी तो धर्मेंद्र और प्रकाश कौर, दोनों ही फिल्म देखने पहुंचे थे.

ऐसे में पापा धर्मेंद्र का फिल्म को देखने के बाद कैसा रिएक्शन था? इस सवाल का जवाब देते हुए सनी ने कम शब्दों में अपनी बात कही. 

सनी ने कहा- मैं और पापा अलग-अलग बैठे थे. मैं सीढ़ियों पर था और पापा दूर सीट पर बैठे थे. 

"वैसे पापा को कुछ कहना नहीं होता. वो बस एक झप्पी डाल देंगे और हंस देंगे."

हालांकि, धर्मेंद्र ने बेटे सनी की फिल्म को सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर पोस्ट शेयर की थी.

धर्मेंद्र ने लिखा था- दोस्तों, 'गदर 2' को इतना प्यार देने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं. आपकी दुआओं की वजह से ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई है.