फोटोज- इंस्टाग्राम
सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह बनकर गदर मचाने को तैयार हैं. एक्टर की मचअवेटेड फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. रिलीज से पहले गदर को प्रमोट करने में एक्टर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
सनी हाल ही में कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे. शो में उन्होंने बताया कि वो गदर-2 को लेकर काफी नर्वस फील कर रहे हैं. उन्होंने इसकी वजह भी शेयर की.
सनी ने 22 साल पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब गदर रिलीज हुई थी, तब बॉलीवुड उनकी फिल्म के खिलाफ हो गया था.
दरअसल, कपिल ने शो में सनी देओल से पूछा कि फिल्म की रिलीज से पहले वो कैसा महसूस कर रहे हैं? इसपर एक्टर ने कहा- एक्साइटमेंट भी है और नर्वस भी हूं, क्योंकि जब गदर रिलीज हुई थी, तब इंडस्ट्री ने इसे रिजेक्ट कर दिया था.
'लेकिन जिस तरह फिल्म को दर्शकों ने प्यार दिया, उसके बाद हर कोई बदल गया. सनी की बात सुनकर अर्चना पूरन सिंह शॉक्ड हो गईं. लेकिन वहां बैठी ऑडियंस ने तालियों के साथ सनी को चीयरअप किया.'
सनी ने पहले भी इस बारे में बताया था कि गदर की रिलीज के समय बॉलीवुड उनकी फिल्म के खिलाफ था. उन्होंने बताया था कि कई लोगों ने उन्हें सुझाव दिए थे कि फिल्म को डब कर लें, क्योंकि इसके ज्यादातर डायलॉग्स पंजाबी में हैं.
सनी ने कहा- जब गदर-एक प्रेम कथा लगी थी, तब हमें नहीं पता था कि ये फिल्म गदर मचाएगी. लोग कहते थे कि ये पंजाबी फिल्म है. इसे हिंदी में डब करो.
'कुछ डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा- मैं तो नहीं खरीदूंगा ये फिल्म. इसलिए हमने फिल्म के रिलीज के टाइम काफी परेशानियां झेली थीं. लेकिन जनता को फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने सबका मुंह बंद कर दिया. उन्होंने ही हमें हिम्मत दी कि हम फिल्म का दूसरा पार्ट बनाएं. '
बता दें कि गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. पहले पार्ट की तरह इस फिल्म को देखने के लिए भी फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. आपका क्या कहना है?