बेटे की शादी में घर में 24 घंटे बंटी शराब, सनी बोले- मैं पीता नहीं लेकिन...

15 OCT 2023

Credit: Sunny Instagram

सनी देओल सिर्फ फिल्मों के ही सुपरस्टार नहीं हैं, बल्कि असल जिंदगी के भी हीरो हैं. एक्टर ने अब एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आप उनकी दिलदारी की तारीफ करने लगेंगे. 

दिलदार हैं सनी 

सनी ने बताया कि उनकी दादी के समय से देओल परिवार में एक रूल है कि घर का किचन दिन-रात खुला रहेगा.

श्वेता तिवारी 

एक्टर ने कहा कि उनके बेटे करण की शादी में भी उनके घर का कुछ ऐसा ही हाल था. उनके घर में हर वक्त शराब बंट रही थी.

श्वेता तिवारी 

सनी से पूछा गया कि क्या ये कहानियां सच है कि उनके घर में लोगों को ऐसे खाना खिलाया जाता है, जैसे गुरुद्वारे में लंगर खिलाया जाता है?

श्वेता तिवारी 

Mashable इंडिया को दिए इंटरव्यू में सनी ने कहा- हां, हमारे घर में किचन 24 घंटे तक वर्किंग मोड में रहता है. मेरी दादी के समय से हमारे घर में ऐसा ही है. 

श्वेता तिवारी 

सनी ने बताया कि हाल ही में उनके बेटे करण की शादी टिपिकल पंजाबी स्टाइल में हुई है. एक्टर बोले- शादी में ऐसा माहौल था कि जैसे शराब का नल हर वक्त खुला रहता था.

श्वेता तिवारी 

हालांकि, सनी ने कहा कि वो खुद ड्रिंक नहीं करते हैं. एक्टर बोले- ऐसा नहीं है कि मैंने कोशिश नहीं की. जब मैं इंग्लैंड गया, तो सोसाइटी में फिट होने के लिए मैंने शराब पी, लेकिन मुझे यह कभी समझ नहीं आई. 

श्वेता तिवारी 

यह बहुत कड़वी होती है. इसमें बुरी स्मेल आती है और आपके सिर में दर्द भी कर देती है, तो इसे पीना ही क्यों है?

श्वेता तिवारी 

सनी की बात करें तो उन्होंने गदर 2 से सिल्वर स्क्रीन पर गदर मचा दिया. एक्टर की कमबैक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. 

श्वेता तिवारी