फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सनी देओल के बेटे करण देओल की खूब चर्चा है. 18 जून को वो घोड़ी चढ़ेंगे. देओल फैमिली में सालों बाद शादी हो रही है. इसलिए पूरा खानदान इकट्ठा हो गया है.
दूल्हा बनेंगे करण देओल
सनी देओल की बहू, बेटों, भाई- पेरेंट्स के बारे में आपने खूब पढ़ा होगा. लेकिन क्या आप सनी की बहनों के बारे में जानते हैं.
धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी. पहली पत्नी से एक्टर के 4 बच्चे हैं. सनी-बॉबी के अलावा दो बेटियां भी हुईं. जिनके नाम अजीता और विजेता देओल हैं.
दोनों ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहती हैं. उन्होंने एक्टिंग को अपना प्रोफेशन ना चुनकर दूसरा करियर ऑप्शन चुना. दोनों US में सेटल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजेता बिजनेस कंपनी (राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड) में डायरेक्टर की पोस्ट पर हैं. विजेता को प्यार से लिली कहते हैं.
धर्मेंद्र ने बेटी विजेता के नाम पर अपना प्रोड्क्शन हाउस (विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड) खोला हुआ है. विजेता की शादी से दो बच्चे हैं.
अजीता यूएस में साइकोलॉजी टीचर हैं. उनका निकनेम डॉली है. उनकी शादी इंडियन-अमेरिकन डेंटिस्ट किरण चौधरी से हुई. उनकी दो बेटियां हैं.
उधर, धर्मेंद्र की दूसरी शादी से दो बेटियां हैं. ईशा और अहाना. सनी-बॉबी उनके सौतेले भाई हैं. उनके रिश्ते ज्यादा ठीक नहीं हैं.
धर्मेंद्र के दोनों परिवार एक दूसरे के दूरी बनाए रखते हैं. ऐसे में देखना होगा करण की शादी में हेमा मालिनी के परिवार से कौन पहुंचता है.