बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' की आंधी, गदगद हुए सनी, अब बनाएंगे 'बॉर्डर 2'?

19 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 305 करोड़ हो गया है. 

 'बॉर्डर 2' बनाएंगे सनी?

सनी फिल्म की सक्सेस से काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसलिए 'गदर 2' की रिलीज के बाद उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है. 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर 2' से गर्दा उड़ाने के बाद अब एक्टर 'बॉर्डर 2' बनाने की प्लानिंग में जुट गए हैं. 

'बॉर्डर 2' में 1971 में इंडिया-पाकिस्तान के बीच हुई जंग दिखाई जाएगी. फिल्म के सीक्वल के लिए सनी, जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता से बातचीत करेंगे. 

कहा जा रहा है कि 'बॉर्डर 2' में सनी एक नई स्टारकास्ट के पर्दे पर धूम मचाने की तैयारी कर रहे हैं. 

हालांकि, फिल्म को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 

बता दें जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी 'बॉर्डर' 1997 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. 

फिल्म में सनी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा जैसे स्टार्स नजर आए थे. 

'गदर 2' के लिए चीयर करने वालों 'बॉर्डर 2' के लिए रेडी हो ना?