10 April 2025
Credit: Social Media
सनी देओल इंडस्ट्री में अपनी दमदार बॉडी और ढाई किलो के हाथ के लिए जाने जाते हैं. कई लोगों ने उनसे प्रेरणा लेकर ही बॉडी बनाने की शुरुआत की थी.
सनी आज 67 साल के होने के बावजूद काफी फिट हैं. लेकिन उन्होंने अपनी ये दमदार बॉडी कैसे बनाई? आखिर उनकी फिटनेस का राज क्या है? इसका जवाब एक्टर विंदु दारा सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया था.
विंदु ने सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में सनी देओल की फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग पर बात की थी. उन्होंने एक्टर की डेब्यू फिल्म 'बेताब' के दौरान का किस्सा सुनाया था जब सनी फिल्म की तैयारी कर रहे थे.
विंदु ने बताया था कि सनी ने फिल्म की शूटिंग से पहले लंदन में काफी ट्रेनिंग की थी जिसके बाद उनकी बॉडी रैम्बो जैसी बन गई थी. लेकिन एक्टर को एहसास हुआ कि सिर्फ ट्रेनिंग नहीं, उन्हें इसके अलावा कुछ और भी करना पड़ेगा.
सनी ने ट्रेनिंग के दौरान खूब सारी दूध से बनी हुई चीजें खाई थीं. विंदु आगे बताते हैं कि जब एक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हुए, तब उन्होंने अपनी बॉडी को मेनटेन रखने के लिए लंदन से काफी सारे दूध के कार्टन मंगवाए.
अब इस बात में कितनी सच्चाई है, इसपर खुद सनी ने कई सालों के बाद कमेंट किया है. एक्टर से हाल ही में 'न्यूज 18 समिट' के दौरान पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म बेताब के दौरान सचमुच एक्टर के लिए लंदन से दूध आता था?
सनी ने हंसते हुए इस बात का जवाब दिया, 'ये सब अजीब बाते हैं. मैंने तो कभी सुना नहीं लेकिन जब आप पॉपुलर हो जाते हैं तब आपके बारे में बातें बननी शुरू हो जाती हैं.'
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं जो थिएटर्स में रिलीज हो गई है. वो पहली बार साउथ डायरेक्टर गोपिचंद मलिनेनी के साथ काम कर रहे हैं जिसे देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.