फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
देओल खानदान में जल्द शहनाई बजने वाली है. करण देओल अपनी दुल्हनिया द्रिशा आचार्य को हमसफर बनाने वाले हैं. 18 जून को दोनों की शादी होगी.
पत्नी के साथ दिखे सनी देओल
हाल ही में करण और द्रिशा की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का आयोजन हुआ था. यहां पूरा देओल परिवार नजर आया. लेकिन अब एक खास फोटो लीक हुई है.
प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में सनी देओल को तो आपने देखा ही है. अब दूल्हे की मां की फोटो सामने आई है. पार्टी की इंसाइड तस्वीरों में पूजा को देखा जा सकता है.
पूजा सोशल मीडिया और पब्लिक में कम ही दिखती हैं. पैपराजी के सामने भी वो पोज नहीं करती हैं. ऐसे में बेटे के फंक्शन से उनकी फोटो सामने आना फैंस के लिए ट्रीट है.
तस्वीरों में सनी और पूजा परिवार के बाकी लोगों के साथ में बैठे हुए हैं. दोनों की साथ में कम फोटो हैं. सालों बाद कपल एक फ्रेम में दिखा है.
प्री-वेडिंग फंक्शन में पूजा सिंपल लगी हैं. ओपन हेयर्स, मिनिमल मेकअप और चश्मे में वो दिखी हैं. बहू के घर आने की खुशी उनके चेहरे पर दिखती है.
सनी और पूजा की शादी 39 साल पहले हुई थी. एक्टर ने सालों तक अपनी शादी छुपाकर रखी थी. उनके दो बेटे हैं.
पूजा पेशे से राइटर हैं. वो घर की जिम्मेदारियों को संभालती हैं. बाकी देओल बहुओं की तरह पूजा भी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.
बेटे करण की शादी से पूजा और सनी देओल की और भी तस्वीरें सामने आएंगी. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.