हीरो बना सनी का छोटा बेटा, सातवें आसमान पर खुशी, बोले- अब इनकी बारी है...

4 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है. उनकी गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही है. 

राजवीर का डेब्यू

वहीं उनका छोटा बेटा राजवीर भी अब हीरो बनने निकल पड़ा है. राजवीर 'दोनों' फिल्म का ट्रेलर आ चुका है. 

फैंस को ये ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सनी भी बेटे को चियर करने के लिए मौजूद रहे. 

जहां उनसे राजवीर के बारे में सवाल किया गया कि क्या वो अपने बेटे को उनकी तरह के रोल करते देखना चाहते हैं?

जवाब में सनी ने कहा- हम अपने दौर में अपनी तरह से काम कर चुके. पापा ने जो करना था किया. मैंने जो करना था किया. 

अब इन बच्चों की बारी है. उन्हें जो करना है करेंगे. हम उन्हें क्या बताएंगे. हमें सिर्फ गर्व है अपने बच्चों पर. जो करेंगे अच्छा ही करेंगे. 

सनी का ये जवाब सभी को खूब पसंद आया. इस दौरान उनके साथ पूनम ढिल्लन भी मौजूद थीं. 

दोनों फिल्म में राजवीर के साथ पूनम की बेटी पलोमा ठाकरिया भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. 

देखना तो दिलचस्प होगा कि लोगों राजवीर और पलोमा की जोड़ी कितनी पसंद आती है.