मुंबई में बेटे करण की शादी का जश्न मनाने के बाद सनी देओल पहाड़ों में घूम रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में वो फैमिली संग वेकेशन मना रहे हैं.
फैमिली वेकेशन पर सनी देओल
सनी, उनका बेटा राजवीर और न्यूलीवेड कपल करण देओल और द्रिशा आचार्य सभी साथ में मनाली में हैं. पहले फैंस को लगा था सिर्फ करण-द्रिशा साथ हैं.
लेकिन ऐसा नहीं है करण और द्रिशा फैमिली संग वेकेशन पर हैं. अब एक नई फोटो सामने आई है जिसमें पूरा परिवार एक फ्रेम में कैप्चर हुआ है.
सनी हिमाचल के Shinku La Pass ट्रैक पर फैमिली संग निकले. बर्फ से ढकी वादियों का खूबसूरत नजारा सनी ने वीडियो में दिखाया है.
उन्होंने बताया कि यहां दूर-दूर तक कोई नहीं है. वीडियो शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा- लव और प्राइड.
दूसरी फोटो में बेटे राजवीर, द्रिशा-करण उनके साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. सभी 16,580 फीट की ऊंचाई पर पहुंचे हैं.
एक्टर फैमिली संग इतनी ऊंची जगह पर पहुंचे, जहां अमूमन लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल होता है. फोटो में सबके चेहरे पर थकान नजर आती है.
तस्वीर में करण-राजवीर पहचान में आते हैं. लेकिन द्रिशा ने चेहरा स्कार्फ से ढका हुआ है. सनग्लासेज लगाए हैं. वो स्पोर्टी लुक में दिखती हैं.
सनी देओल और उनके बच्चों की फोटोज पर फैंस ने प्यार लुटाया है. कईयो ने कमेंट कर पूजा देओल के बारे में पूछा.
तस्वीरों में पूजा कहीं नहीं दिखी हैं. सालों बाद फैंस ने पूजा और सनी को बेटे की शादी में साथ देखा था. इस वेकेशन से पूजा की कोई फोटो सामने नहीं आई है.