मां संग सनी-बॉबी देओल की Unseen फोटो, साड़ी में सजी-धजी दिखीं प्रकाश कौर

13 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल अपनी मां से कितना प्यार करते हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. बॉबी भी मां के करीब हैं.

मां संग दिखे सनी-बॉबी

सोशल मीडिया पर सनी और बॉबी की उनकी मां प्रकाश कौर संग एक फोटो वायरल हो रही है. ये तस्वीर 90s की एक पार्टी की है.

तस्वीर में सनी पार्टी वियर कपड़ों में नजर आते हैं. बॉबी व्हाइट आउटफिट में दिखे. वहीं उनकी मां ग्रीन साड़ी में खूबसूरत लगीं.

प्रकाश कौर को यूं सजा-धजा कम ही देखा गया है. लाइट मेकअप, ज्वैलरी और ओपन हेयर्स ने उनकी खूबसूरती और बढ़ाई.

प्रकाश और उनके दोनों बेटे फोटो में स्माइल करते हुए पोज दे रहे है. मां-बेटों की ये रेयर फोटो वायरल है.

देओल परिवार की अनसीन फोटोज को देखने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं. ऐसे में इस तस्वीर ने फैंस का दिन बना दिया है.

सनी और बॉबी अक्सर इंस्टा पर मां और पिता संग फोटो शेयर करते हैं. दोनों भाई पेरेंट्स से बेशुमार प्यार करते हैं.

बीते दिनों सनी के बेटे करण की शादी में पूरा देओल परिवार इकट्ठा हुआ था. धर्मेंद्र-प्रकाश सालों बाद साथ दिखे थे.

शादी के फंक्शन से धर्मेंद्र और प्रकाश की आइकॉनिक फोटो सामने आई थी. इस तस्वीर की खूब चर्चा रही.